रायपुर, 10 दिसंबर 2025 प्रदेश के वाणिज्य उद्योग, ,श्रम ,आबकारी व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखन लाल देवांगन गुरुवार 11 दिसंबर को ऑक्सी जोन का...
रायपुर, 10 दिसंबर 2025
प्रदेश के वाणिज्य उद्योग, ,श्रम ,आबकारी व सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखन लाल देवांगन गुरुवार 11 दिसंबर को ऑक्सी जोन का लोकार्पण करेंगे, इसके साथ ही डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन हेतु 80 नग ई रिक्शा का वितरण भी उनके करकमलों से किया जायेगा।गुरुवार को नगर पालिक निगम कोरबा के भंडार गृह में अपरान्ह 3:00 बजे ई रिक्शा वितरण कार्यक्रम रखा गया है वही पौड़ीबहार उद्यान में शाम 4:00 बजे लोकार्पण , भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा ड़ोर टू डोर अपशिष्ट संग्रहण कार्य हेतु 80 नग ई रिक्शा निगम के सफाई बेड़े में शामिल किए गए हैं। गुरुवार 11 दिसंबर को उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन इन सभी ई रिक्शा को स्वच्छता दीदियों को सफाई व्यवस्था कार्य हेतु वितरण करेंगे।
इसी प्रकार नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत पोडिबहार उद्यान में ऑक्सी रिच जोन का निर्माण 01 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से कराया गया है जिसका लोकार्पण भी उद्योग मंत्री भी लखन लाल देवांगन के कर कमलो से किया जाएगा , इसी प्रकार उद्योग मंत्री श्री देवांगन पौड़ीबहार उद्यान में आयोजित इस कार्यक्रम में 19 लाख रुपए की लागत से वार्ड में किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन भी करेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत के द्वारा की जाएगी, तथा सभापति नूतन सिंह ठाकुर, मेयर इन काउंसिल के सदस्य, पार्षद गण व अन्य जनप्रतिनिधिगण विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान करेंगे।
No comments