रायपुर, 11 दिसम्बर 2025 खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में कोरबा जिले में धान खरीदी व्यवस्था पहले से अधिक सुव्यवस्थित, पारदर्शी और किसान हितैषी ह...

रायपुर, 11 दिसम्बर 2025
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में कोरबा जिले में धान खरीदी व्यवस्था पहले से अधिक सुव्यवस्थित, पारदर्शी और किसान हितैषी हो गई है। जामबहार के मेहनतकश किसान श्री महिपाल सिंह ने धान खरीदी की इस बेहतर व्यवस्था का लाभ उठाते हुए सोनपुरी उपार्जन केन्द्र में 90 क्विंटल धान का विक्रय किया है।
किसान महिपाल सिंह ने खरीदी केंद्र में मिली त्वरित, पारदर्शी और सुचारू प्रक्रिया की सराहना करते हुए बताया कि वजन, पंजीयन एवं धान विक्रय की संपूर्ण प्रक्रिया बिना किसी विलंब के पूरी हो गई। ऑनलाइन टोकन से आसानी हुई है। किसानों को टोकन के लिए समिति का बार-बार चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पडती। उन्होंने बताया कि बेहतर सुविधाओं, सटीक माप-तौल और समय पर भुगतान ने व्यवस्था से सरकार के प्रति मन में विश्वास और बढ़ा है। सरकार किसान की हितैषी नीतियों और योजनाओं से खेती को स्थिरता और सुरक्षित भविष्य की दिशा भी मिली है।
No comments